लिंक नहर में पड़ा मिला महिला का शव

बड़गांव।   गांव बडूली में नहर पुल के नीचे मंगलवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। गली-सडी हालत में होने के कारण अरविंद शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस से गंगनहर के पानी से शव को बाहर की निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम कहना लिए भेजा है।


मंगलवार को गांव बडली के कछ लोगों को नहर पल के पास एक शव पानी में पल के नीचे फंसा मिलाग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को किसी तरह बाहर निकलवायाशव अर्ध नग्न अवस्था में था और बरी तरह गल सड़ चुका था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


थाना प्रभारी अभिषेक कमार ने बताया कि बड़ली गाँव के एक अज्ञात शव गली सटी अवस्था में गंगा की लिंक नहर पल के नीचे से बरामद हुआ है, जिसकी अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है