रुड़की: लंढौरा स्थित चमन लाल लॉ कॉलेज में सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौ मीटर की दौड़ में अरमान पहले, आसिफ दूसरे और ओमपाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग की सौ मीटर की दौड़ में दीपा पहले, अंकिता दूसरे तथा महिमा तीसरे स्थान पर रही।
सौ मीटर की दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के मोहम्मद चंगेज पहले, बीएससी प्रथम वर्ष के अब्दुल बिलाल दूसरे और बीएससी तृतीय वर्ष के आदर्श तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर क्रीड़ा समिति प्रभारी विपुल सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी का आयोजन
चमन लाल महाविद्यालय में रसायन एवं भौतिक विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें मॉडल एवं चार्ट लगाए गए। प्रदर्शनी में शिवानी प्रथम, हिमांशु एवं दीपक और श्रीओम एवं प्रियंका तीसरे स्थान पर रहे।